कोरबा में पड़ोसियों पर पथराव कर भागे चोर:पत्थर और ईंट से किया हमला, 2 घायल; वारदात CCTV में कैद

कोरबा के SECL गेवरा न्यू एमडी कॉलोनी स्थित आवास में चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब होते, इससे पहले आवाज से पड़ोसियों की नींद खुल गई। शातिर चोरों ने खुद को घिरते देख छत पर चढ़कर पड़ोसियों पथराव शुरू कर दिया। घटना में एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे को मामूली चोट आई। घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शहर से बाहर गया था परिवार बताया जा रहा है कि विवेकानंद शर्मा परिवार सहित कहीं गए हुए थे। उनके आवास में ताला लटका हुआ था। सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोर ताला तोड़ घर के अंदर जा घुसे। बदमाश घर में सामान खंगाल रहे थे। इस दौरान खटर पटर की आवाज से पड़ोसियों की नींद खुल गई। उन्होंने मोबाइल कॉल कर आसपास रहने वाले अन्य परिवारों को घटना की जानकारी दी। पड़ोस में रहने वाले विकास सोनी उर्फ विक्की और घुनुलाल साव ने चोरों को घेरना शुरू कर दिया। पत्थर और ईंट से किया हमला पड़ोसियों से घिरते देख चोर छत पर जा चढ़े। उन्होंने पकड़े जाने के भय से पत्थर और ईंट बरसाना शुरू कर दिया। जिससे विक्की के सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि घुनुलाल मामूली रूप से घायल हो गया। इसके बावजूद उन्होंने अन्य लोगों के साथ चोरों का पीछा शुरू कर दिया। वे कामयाब होते, इससे पहले अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने कॉलोनीवासियों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भेजा। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *