कोरबा में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा:चोरी के बाद बाइक को कबाड़ में बेच देते थे, किराए के वाहन से चुराई दर्जनभर गाड़ियां,दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा जिले में मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कबाड़ व्यवसायी फरार है। मामला तब सामने आया जब मुड़ापार स्थित राजा मोटर गैरेज से दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गई। दुकान संचालक खाना खाने गया था और वापस आने पर उसने पाया कि वाहन गायब है। इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गोपाल दास महंत (निवासी ढोडीपारा) और लक्ष्मण महंत (निवासी राताखार) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए ‘छोटा हाथी’ नामक पिकअप वाहन किराए पर लेते थे। वे पहले घटनास्थल की रेकी करते थे और फिर दिनदहाड़े मोटरसाइकिलों को वाहन में लोड कर ले जाते थे। लोगों को लगता था कि मोटरसाइकिल खराब है और उसे कहीं ले जाया जा रहा है। दर्जनभर चोरी की बाइक कबाड़ी वाले को बेची आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी कर राताखार स्थित कबाड़ दुकान के मालिक सोनू कबाड़ी को बेची हैं। सोनू कबाड़ी इन मोटरसाइकिलों की कटिंग कर उन्हें कहीं और खपा रहा था। मानिकपुर चौकी के एएसआई अमर जायसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। सोनू कबाड़ी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस अब उस छोटा हाथी वाहन चालक की भी तलाश कर रही है जिसने अपना वाहन चोरों को किराए पर दिया था। चोर वाहन मालिक को महीने के 7 से 8 हजार रुपये देते थे। पुलिस के अनुसार शहर में कई ऐसे कबाड़ की दुकानें हैं, जहां चोरी का माल खरीदकर खपाया जा रहा है। इस मामले में जांच जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *