कोरबा में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जानकारी के मुताबिक चुईया मार्ग पर एक बाइक सवार ने बुजुर्ग बंधन सिंह धनवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में बंधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र फिरू धनवार ने बताया कि बंधन सिंह रोज की तरह मवेशी को चराने के लिए गांव से लगे जंगल में गए हुए थे। घर वापस आने के दौरान हादसा हो गया। वहीं घटना के बाद से बाइक सवार फरार है। इस मामले में जिला अस्पताल चौक की पुलिस ने मृतक की परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है