कोरबा में सड़क हादसों में 3 की मौत:ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 2 भाइयों ने गंवाई जान; उरगा में अज्ञात वाहन व्यक्ति को कुचला

छत्तीसगढ़ के कोरबा में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डुमरकछार के पास ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर और हेल्पर ने दम तोड़ दिया। बुधवार की सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। ट्रेलर में फंसे दोनों के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। वहीं देर रात उरगा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। पाली थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। दोनों मृतक भाई थे। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *