कोरबा में 2 दिन की बारिश से बह गई सड़क:कुचेना-दीपका-इमलीछापर मार्ग पर आवाजाही बंद; 2 साल से चल रहा निर्माण कार्य

कोरबा में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से दीपका-कुचेना-इमलीछापर क्षेत्र की एक सड़क बह गई है। इस सड़क का एक हिस्सा एनटीपीसी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे आता है। यहां रेलवे की नई गेवरा रोड-पेंड्रा लाइन बिछाई जा रही है। 2 साल से यह काम चल रहा जो अब तक पूरा नहीं हुआ। खुदाई के कारण सड़क के किनारे गड्ढे हो गए हैं। पानी के तेज बहाव ने इन्हें और भी खतरनाक बना दिया है। सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह जाने से चार पहिया और बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर बाइक से सड़क पार कर रहे हैं। पानी निकासी का रास्ता बदला स्थानीय निवासियों का कहना है कि एनटीपीसी के पास के नाले को राखड़ से पाट देने के कारण पानी निकासी का रास्ता बदल गया है। इससे पानी का बहाव और तेज हुआ है और सड़क पर आ रहा है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र राठौर ने बताया कि दीपका-कुचेना मार्ग जाने का यह एकमात्र रास्ता है। अब लोगों को हरदी बाजार से घूमकर जाना पड़ेगा, जिससे लगभग 17 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। पिछले 2 साल से चल रहा काम पिछले दो साल से इस स्थान पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कुचेना निवासी गोल्डी ने बताया कि कई लोगों को इस रास्ते से अपने काम, स्कूल या दफ्तर जाना होता है। इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुल के जल्द निर्माण और मरम्मत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *