फोकल पॉइंट, फेस 8 में कोहली डाइंग फैक्ट्री की बिल्डिंग गिरने से मजदूरों की मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। मृतक का नाम असीम प्रसाद है। बता दें कि कोहली डाइंग में पिलर ठीक करते समय बिल्डिंग गिर गई थी। इसमें दबकर 3 मजदूरों की पहले ही मौत हो चुकी है। वीरवार को चौथे मजदूर की मौत के बाद साथी मजदूरों ने हंगामा किया। उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। मजदूरों का कहना है कि उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका है। न ही प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद की जा रही है।