कोहली ने सिंहाचलम मंदिर में फैमिली के साथ दर्शन किए:सुंदर भी साथ थे; भारतीय टीम टी-20 खेलने भुवनेश्वर पहुंची, 9 दिसंबर को पहला मैच

इंडियन बैटर विराट कोहली, उनके परिवार और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को विशाखापट्टनम स्थित सिंहाचलम मंदिर में दर्शन किए। 2 मिनट 36 सेकंड के वीडियो में विराट कोहली मंदिर में पूजा-पाठ करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ सुंदर भी हैं। विराट ने पारंपरिक कप्पस्थम्भम अलिंगनम (पवित्र स्तंभ को गले लगाना) अनुष्ठान में भाग लिया। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतकों के सहारे 151.00 की एवरेज से 302 रन बनाए। विराट ने तीसरे वनडे में नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस मैच को भारत ने 9 विकेट से जीता। सिंहाचलम मंदिर में विराट कोहली… वॉशिंगटन सुंदर ने भी दर्शन किए मंदिर के एक अधिकारी ने बताया- कोहली अपने परिवार के सदस्यों और भारतीय टीम के अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। पुजारियों ने वेद आशीर्वाद पाठ किया
दर्शन के बाद पुजारियों ने नादस्वरम की ध्वनि के साथ वेद आशीर्वाद का पाठ किया। पुजारियों ने खिलाड़ियों को मंदिर का पवित्र वस्त्र दिया और देवस्थानम की ओर से उन्हें भगवान का चित्र और प्रसाद भेंट किया। इधर, भारतीय टीम टी-20 खेलने कटक पहुंची 9 दिसंबर को पहला टी-20 मैच
कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से जीता है, जबकि उसे 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। ——————————————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… कोहली-कुलदीप ने कपल डांस किया:विराट ने नो लुक सिक्स लगाया भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर मैच खत्म कर दिया। जीत का अंतिम शॉट विराट कोहली ने लगाया। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *