क्राइम रिपोर्टर |रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को रांची के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग में सभी थाना क्षेत्रों में हत्या के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। सिटी एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से एक एक कर उनके थाना क्षेत्र में हुए हत्या की घटना और उक्त मामले में क्या कार्रवाई की गई इसकी जानकारी ली। जिन मामलों में अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया या जिन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है उसमें जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कई थाना प्रभारियों को चार्जशीट दाखिल नहीं करने के मामले में सिटी एसपी ने फटकार भी लगाई गई।