भास्कर न्यूज | खैरागढ़ इंडियन जूट इंडस्ट्रियल रिसर्च एसोसिएशन (इजरा) के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय के क्राफ्ट एवं डिजाइन विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर वेंकट गुडे से विभाग के संबंध में चर्चा की। वस्त्र निर्माण संबंधी गतिविधियों का अवलोकन किया। डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए विभाग के विस्तारीकरण की संभावनाओं को लेकर मार्गदर्शन प्रदान दिया। उन्होंने विभाग की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय को आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी भी तरह का सहयोग मांगे जाने पर एसोसिएशन के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने आर्ट गैलरी का भी निरीक्षण किया, जहां विभिन्न कलाकृतियों को देख प्रशंसा की।