भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर और आईपीएल में लखनऊ सुपरजॉइंट के खिलाड़ी स्पिनर रवि बिश्नोई इन दिनों चर्चा में है। दरअसल रवि बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देसी अंदाज में ग्रामीण परिवेश को लेकर फोटो पोस्ट किए हैं। इनमें गांव में घर के बने चूल्हे पर रवि चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं। रवि के देसी अंदाज में चाय बनाने को लेकर डाले गई फोटो को लेकर उनके फैंस की ओर से अलग-अलग कमेंट भी किया जा रहे हैं। बता दे कि रवि जोधपुर के बिरामी गांव के रहने वाले हैं। देसी अंदाज में चाय बनाते हुए का फोटो सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा कि आदमी चाहे कितना भी बड़ा हो जाए उसे अपने संस्कार और अपनी परंपरा नहीं भूलनी चाहिए और यह तस्वीर देखकर अच्छा लगा। एक यूजर ने लिखा कि रवि बिश्नोई ने देसी कल्चर को प्रमोट किया है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।