क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को डेट कर रहीं कृतिका कामरा:इंस्टाग्राम पर साथ की फोटोज शेयर कीं, लंबे समय से अफेयर की थी खबरें

पिछले कुछ समय से टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा और टीवी प्रेजेंटर गौरव कपूर की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थी। अब इन खबरों पर मुहर लग गई है कि कृतिका और गौरव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बुधवार को कृतिका ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम पर गौरव के साथ कई फोटोज शेयर कीं। इन तस्वीरों में कृतिका और गौरव रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। कृतिका ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- ‘ब्रेकफास्ट विद’। फोटो में दोनों साथ में ब्रेकफास्ट करते और कॉफी पीते भी नजर आ रहे हैं। साथ ही एक वीडियो भी है, जिसमें दोनों के कॉफी मग पर बेबी लिखा हुआ है। कृतिका के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी शो ‘कितनी मोहब्बत है’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उसके बाद ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘रिपोर्टर्स’ जैसे टीवी शो में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है। वो वेब सीरीज ‘तांडव’, ‘बंबई मेरी जान’ और फिल्म ‘भीड़’ में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में कृतिका नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ में देखा गया था। फिलहाल वो पीपली लाइव फेम डायरेक्टर अनुषा रिजवी की अपकमिंग वुमन सेंट्रिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वहीं, गौरव कपूर क्रिकेट प्रेजेंटर बनने से पहले एक वीजे और एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। ब्रेकफास्ट विद चैंपियन नाम से उनका अपना एक शो है। इसमें उन्होंने अब तक विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, स्मृति मंधाना, नीरज चोपड़ा, मिताली राज जैसे सेलेब्स से बातचीत कर चुके हैं। उनका ये शो क्रिकेट फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। दोनों की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कृतिका टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर चुकी हैं। उनसे ब्रेकअप के बाद कुछ समय के लिए एक्ट्रेस का नाम जैकी भगनानी के साथ भी जुड़ा था। वहीं, गौरव ने साल 2014 में मॉडल कीरत भट्टल से शादी की थी। हालांकि, साल 2021 में दोनों अलग हो चुके हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *