भास्कर न्यूज | अमृतसर 25 दिसंबर यानी प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस (क्रिसमस) मसीह भाईचारे की ओर से श्रद्धा से मनाया जाएगा। इसके लिए शहर के सभी चर्चों में तैयारी शुरू कर दी गई हैं। चर्च के पास्टर द्व्रारा रंग रोगन समेत रंग बिरंगी रोशनी से सजाने का काम शुरू करवा दिया गया है। वहीं मसीह भाईचारे के लोग भी अपने घरों की साफ सफाई करने में लगे हुए है ताकि प्रभु यीशु मसीह का आशीर्वाद उनके परिवार पर बरस सके। कई लोग क्रिसमस ट्री भी खरीदने लगे हैं। वहीं सांता क्लास की ड्रैस भी बाजारों में आ गई है जिसे लोग खरीद रहे हैं। क्रिसमस से पहले शहर में निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। कोट रोड स्थित सेंट पॉल चर्च में क्रिसमस को लेकर तैयारियां हो रही है। जिसमें चर्च को जाने वाली स्ट्रीट पर लगी लाइट्स को रंग रोगन करवा जा रहा है। वहीं चर्च की सारी इमारत को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाने लगा है। जबकि रामबाग और गुमटाला किरन कॉॅलोनी के सेंट मैरी केथलिक चर्च में भी साफ-सफाई करवाई जा रही है। वहीं क्रिसमस से पहले चर्च में समारोह होेंगे। जिसमें मसीह भाईचारे के लोग प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर एक दूसरे को बधाई देकर परिवार की सुख शांति की प्रार्थना करेंगे।