शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव के ग्रामीण क्रेसर संचालक द्वारा किए जा रहे धमाकों से दहशत में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्रेसर संचालक चट्टानों को तोड़ने के लिए बारूद का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण बड़े-बड़े पत्थर उनके घरों में गिरते हैं। अब तक कई मकान और कई लोग घायल भी हो चुके है। रात में हुए धमाके से घर हुआ क्षतिग्रस्त ग्रामीणों का आरोप हैं कि उनके गांव के पास क्रेसर का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार की रात पत्थर की चट्टानों को फोड़ने के लिए धमाके किए गए थे। धमाके के बाद कई पत्थर हवा में उड़ कर गांव में गिरे थे। जिससे शीला नाम की महिला के मकान को क्षति पहुंची है। साथ ही वह खुद भी घायल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि तीन माह में तीन बार बड़े धमाके हुए है। जिसके पत्थर गांव में आकर गिरे थे। इसकी कई शिकायतें अमोला थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शुक्रवार को एसपी से कराने की बात कही है।