क्लब ने सर्ब सुख फाउंडेशन के मरीजों की मदद की

भास्कर न्यूज | लुधियाना सिविल अस्पताल में सर्ब सुख फाउंडेशन के अनाथ और लावारिस मरीजों की मदद के लिए फिलेंथ्रॉपी क्लब द्वारा एक डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। क्लब की संस्थापक विम्मी बजाज के नेतृत्व में मरीजों को जरूरत का सामान वितरित किया। इनमें कंबल, वॉकिंग स्टिक, व्हीलचेयर, जेनेरिक दवाइयां, डायपर और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। इस अवसर पर सिमरत कथूरिया ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए डाइट टिप्स दिए, वहीं लखमिंदर कौर ने एसएमओ डॉ. हरप्रीत सिंह के अमूल्य समय और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। क्लब की सदस्य अनु गुप्ता, मृधु सूद, ममता और शिल्पा नारंग ने मरीजों को फल वितरित किए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *