भास्कर न्यूज | अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. करमजीत सिंह ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी कलाकारों, टीम लीडरों और अधिकारियों को सैकेंड रनर अप ट्रॉफी हासिल करने पर बधाई दी। यह पंजाब राज्य अंतर यूनिवर्सिटी युवक मेला 2024 युवक सेवाओं के डायरेक्टोरेट, सरकार की ओर से पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में आयोजित किया गया था। जीएनडीयू ने क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल, गजल, रंगोली, ऑन द स्पोट पेंटिंग, कढ़ाई फुलकारी, मॉइम में पहला, झूमर, भांड, फॉक सॉन्ग पंजाबी, क्लासिकल वोकल सोलो, वार गायन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल में दूसरा और लुड्डी, ग्रुप शबद, पखी बुनना, कविश्री, कली, कोलाज मेंकिग, ऑन द स्पोट फोटोग्राटी, नुक्कड़ नाटक में तीसरा स्थान हासिल िकया। जीएनडीयू में ट्रॉफी का स्वागत िकया गया।