धमतरी| पहले चरण में जिपं सदस्य चुनाव में क्षेत्र क्रमांक-6 से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इसके बाद भाजपाइयों ने कई गंभीर आरोप लगाकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी से शिकायत की। राज्य चुनाव आयोग से उनका निर्वाचन निरस्त करने की मांग भी की। मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर से मुलाकात की। भाजपा के प्रत्याशी जागेश्वरी साहू, प्रीतेश गांधी, कविन्द्र जैन समेत अन्य नेताओं का आरोप है कि चुनाव के पूर्व रात में गुजरा में जिपं प्रत्याशी के पति एवं उनके साथियों द्वारा 2 गाड़ियों में खुलेआम चुनाव प्रचार कर साड़ी, नगदी व अन्य सामग्री वितरण किया। पुलिस को बुलाकर विडियो और फोटो भी बनाया गया। भाजपा नेता राकेश साहू ने इसकी शिकायत आरओ व थाने में भी की।