खंडवा में एक 30 वर्षीय शादीशुदा महिला ने बस एजेंट के खिलाफ दुष्कर्म और धर्मांतरण का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने नाम बदलकर दोस्ती की और सोशल मीडिया से फोटो लेकर उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। इसी आधार पर ब्लैकमेल कर उसने कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी बस एजेंट सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद), दुष्कर्म और एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। महिला का आरोप है कि बस से लगातार अप-डाउन के दौरान आरोपी ने अपना नाम संजय बताकर उससे दोस्ती की थी। उसने सोशल साइट्स से फोटो लेकर उन्हें आपत्तिजनक हालत में एडिट कर लिया और ब्लैकमेल करने लगा। पीछा छुड़ाने के लिए महिला उसे कई बार पैसे भी दे चुकी थी, लेकिन वह नहीं माना और ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करता रहा। जीजा से भी कराया दुष्कर्म, बेटी पर थी नजर
आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने जीजा शाहरुख से भी महिला का दुष्कर्म कराया। वह धमकाता था कि हिंदू से मुस्लिम धर्म अपना ले। सलमान घर में भी घुस जाता था। उसने महिला की बेटी के साथ भी यौन शोषण करने का प्रयास किया। बेटी से खिलवाड़ न हो, इसलिए महिला ने विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बस में सफर के दौरान लिया नंबर
पुलिस के अनुसार, संजय नगर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के दो बच्चे हैं। वह पहले पिपलोद थाना क्षेत्र में रहती थी, लेकिन कुछ महीनों से पदमनगर में रह रही है। घटना की शुरुआत तब हुई जब वह बस से शहर और पिपलोद आया-जाया करती थी। सलमान बस का एजेंट था। उसने महिला को टारगेट कर मोबाइल नंबर लिया और बातचीत शुरू की। कर्ज लेकर दिए 2.5 लाख रुपए
पीड़िता के पति ने बताया कि पहले वे लोक-लाज के डर से चुप थे। पत्नी ने जब पूरी करतूत बताई, तो पता चला कि आरोपी रुपयों की डिमांड भी करता था। उसे पैसे चुकाते-चुकाते परिवार पर ढाई लाख रुपए का कर्ज हो गया, फिर भी वह ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी सलमान गिरफ्तार, कई धाराओं में केस
मामले में सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सिंगोट निवासी आरोपी सलमान (पिता सलीम) के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 69, 351(3), बीएनएस, 3/5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, 3(1) (w) (ii), 3 (2) (v) एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत सिर्फ सलमान के खिलाफ की गई है।


