लुधियाना| जालंधर बाइपास के नजदीक इलाकों में पेड़ गिरने से क्रेन पलट गई, जिससे 6 बिजली के खंभे टूट गए। इस कारण ग्रीन लैंड स्कूल के पास आकाश नगर और अमन नगर में 2 दिन से बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पावरकॉम के 1912 हेल्पलाइन नंबर और अधिकारियों को कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। आकाश नगर निवासी गुरबख्श सिंह ने बताया कि 2 दिन से बिजली न आने के कारण इलाके के लोग बिना पानी और बिजली के मुश्किल हालात में रह रहे हैं।-पढ़ें पेज 3 पर