खंभे से बांधकर की बेरहमी से पिटाई, युवक मरा:धनबाद में परिजनों पर पिटाई का आरोप, नशे की लत की वजह से घर में हुआ था विवाद

धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुआटांड पंचायत अंतर्गत श्रीधरपुर गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। परिजनों ने ही 25 वर्षीय युवक विक्रम बाउरी की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मृतक विक्रम को नशे की लत थी और वह अक्सर घर में झगड़ा करता था। शनिवार को भी उसका अपने परिजनों से विवाद हुआ। बताया जाता है कि गुस्से में आकर उसके पिता, मां और भाई ने उसे घर के बाहर एक खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि पिटाई के दौरान उस पर कुल्हाड़ी से भी वार किया गया। इस वजह से मौत हो गई। चीखता रहा पर नहीं की किसी ने मदद विक्रम की चीख-पुकार और तड़पती हालत देखकर भी कोई मदद को आगे नहीं आया। अंततः युवक ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद गांव में मातम छा गया और लोग स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि नशे की आदत से उपजे घरेलू विवाद ने एक युवा की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *