नर्रा| ग्राम पंचायत खट्टी (नर्रा) में स्थानीय कलार समाज के तत्वावधान में शनि देव मंदिर की मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलश यात्रा और वेदी पूजा 26 मई को और 27 मई को मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे प्रसादी वितरण पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया वहीं शनि देव मंदिर प्रांगण में रात 7 बजे से रामायण पाठ पारसमणी पटेल मानस परिवार पुरानी बस्ती रायपुर व पंडवानी का कार्यक्रम अर्चना आदर्श महिला मानस परिवार बड़े करेली धमतरी का हुआ।