भास्कर न्यूज|मुड़ागांव (कोरासी) गुरुवार को खड़मा मंडल में वीर बाल दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नेहरू निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग एवं साथ में कार्यक्रम के संयोजक पीलू यादव, सह संयोजक प्रकाश सिन्हा, सोमन यदु, भाजपा खड़मा मंडल अध्यक्ष पंकज निर्मलकर ,रमन नामदेव, रवि साहू, मीरा ठाकुर, लता साहू, पूर्णिमा कंवर, तारिणी ध्रुव, भेस नारायण ठाकुर, अशोक साहू, मनहरण सिन्हा आदि मौजूद थे।