बिश्रामपुर | विद्युत वितरण केंद्र बिश्रामपुर में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता की स्कूटी व रामनगर में घर के सामने खड़ी ऑटो से टायर को अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया । बताया गया कि विद्युत वितरण केंद्र बिश्रामपुर में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता केमिल केरकेट्टा क्रिसमस पर्व के अवसर पर 24 दिसंबर की रात ग्राम पंचायत सतपता में स्थित चर्च में अपनी एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 0990 में गए थे। यहां पर देर रात करीब डेढ़ बजे जब चर्च से घर जाने निकले तब देखा कि उनकी स्कूटी को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। इसी तरह ग्राम पंचायत रामनगर डबरीपारा निवासी सहोदर पटेल के घर के सामने ऑटो से एक टायर को रात में अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस असहज दिखाई पड़ रही है, जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है।