भांसी| दंतेवाड़ा जिले के भांसी में बना खनिज विभाग का जांच नाका चोरी की बिजली से चल रहा है। शिकायत सालभर पहले ग्रामीणों ने बिजली कंपनी से की थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। जबकि आम उपभोक्ता द्वारा बिजली चोरी की शिकायत पर कंपनी तत्काल कार्रवाई करने पहुंच जाती है, शिकायत के सालभर बाद भी खनिज जांच नाके से अवैध बिजली न काटे जाने पर कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं। खनिज विभाग के अफसर छबिलेश्वर मौर्य ने भी इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर गौरव देवांगन ने भी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।