लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सोमवार को खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान राजा वडिंग ने केंद्र सरकार के साथ-साथ पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते राजा वडिंग ने सरकार की आलोचना की। राजा वडिंग ने डल्लेवाल की हिम्मत को सलाम किया। कहा कि, शर्म की बात है कि हमारे समाज का अन्नदाता आज सड़कों पर बैठा है। 21 दिनों से हैं मरणव्रत पर राजा वडिंग ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल 21 दिनों से मरणव्रत पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। उन्होंने सभी पंजाबियों और किसानों से अपील की कि वह भी किसान नेता डल्लेवाल का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान भाइयों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। निगम चुनावों में धक्केशाही कर रही है AAP सरकार राजा वडिंग ने पंजाब में हो रहे नगर निगम चुनावों में AAP सरकार को घेरते कहा कि निकाय चुनावों में सरकार धक्केशाही कर रही है। कहा कि, सरकार नामांकन पत्र फाड़ने, विपक्षी उम्मीदवारों को दबाने के लिए प्रशासन का इस्तेमाल करने और महिला उम्मीदवारों को परेशान करने के लिए निचले स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इस तरह के अत्याचारों को नहीं भूलेंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।