खन्ना के किसान परिवार को मिलेंगे 5 लाख:शंभू बार्डर पर की थी खुदकुशी, सरकारी नौकरी देने का भरोसा, किया गया अंतिम संस्कार

शंभू बार्डर पर 14 दिसंबर को सल्फास निगलकर खुदकुशी करने वाले खन्ना के गांव रत्नहेड़ी के किसान रणजोध सिंह के परिवार को पंजाब सरकार ने 5 लाख रुपए और किसान के बेटे को सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद आज किसान का अंतिम संस्कार गांव रत्नहेड़ी में किया गया। अंतिम संस्कार के मौके शेर ए पंजाब किसान यूनियन के प्रधान गुरिंदर सिंह भंगू समेत किसान यूनियनों के प्रतिनिधि, पंचायत और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। किसान और नौजवान ऐसे कदम न उठाएं शेर ए पंजाब किसान यूनियन के प्रधान गुरिंदर सिंह भंगू ने कहा कि शंभू बार्डर पर मोर्चे में चल रहे लंगर में रणजोध सिंह सेवा करते थे। उनके मन में किसानी को लेकर जजबा था। सरकारों की किसान विरोधी नीतियों को लेकर रोष था। बीते दिनों किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को देखने के बाद उसे सहन न कर सके और रणजोध सिंह ने खुदकुशी कर ली। लेकिन उनकी नौजवानों समेत सभी से अपील है कि वे इस तरह के कदम न उठाएं, बल्कि हिम्मत के साथ मोर्चे में अपना योगदान देकर जीत हासिल करें। दूसरी तरफ मृतक रणजोध सिंह के चचेरे भाई कमलदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसान यूनियनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिलाया है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *