पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में ललहेड़ी रोड स्थित रेलवे लाइन के पास रिहायशी इलाके में एक थार ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ। रिहायशी गली में थार ड्राइवर ने वाहन को बेकाबू तरीके से चलाया। इस दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया। थार पहले एक घर की दीवार से टकराई और फिर दो खड़ी बाइकों से जा भिड़ी। घटना के समय गली में कोई पैदल यात्री नहीं था। नुकसान की भरपाई करवाई वहीं हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय निवासियों के अनुसार थार उसी मोहल्ले के एक परिवार की है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ड्राइवर को घेर लिया। हालांकि, इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत हो गया। नुकसान की भरपाई भी करवा दी गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे रिहायशी इलाकों में रेश ड्राइविंग और स्टंटबाजी को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोग प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।