खन्ना में बेकाबू होकर बस के नीचे घुसी कार:चालक गंभीर रुप से घायल, 150 की स्पीड़ से दौड़ रही थी

खन्ना में नेशनल हाईवे पर देर शाम लिबड़ा गांव के पास भयानक हादसा हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बस के नीचे घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग तक खुल गए थे। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल कार चालक को कड़ी मशक्कत बाद बाहर निकाला गया और मोहाली फोर्टिस में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले विनोद कुमार के तौर पर हुई। कार की रफ्तार 150 से ज्यादा थी मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार लुधियाना से खन्ना की तरफ आ रही थी। कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। 150 से ज्यादा स्पीड का अनुमान लगाया गया। लिबड़ा गांव के पास एक धागा फैक्ट्री की बस सड़क किनारे लेबर को उतार रही थी तो इस बस के नीचे आकर कार घुस गई। धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक आवाजें सुनाई दीं और लोग वहां इकट्ठे हुए। लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची हादसे की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची। उनके आने से पहले घायल को फोर्टिस मोहाली ले गए थे। एएसआई गुरविंदर सिंह ने अपनी टीम समेत क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में रास्ता क्लीयर कराया। वहीं सदर थाना में इसकी सूचना दी। एएसआई ने बताया कि हादसे में घायल विनोद कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। विनोद के दोनों जांघ की हड्डी टूट गई। कई अन्य फ्रैक्चर हुए। फोर्टिस में सर्जरी हो रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *