खन्ना में कांग्रेस ने सांसद डॉ अमर सिंह और पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली की अगुआई में रोष मार्च निकाला। एडीसी शिखा भगत को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्हें देश की जनता से माफी मांगी चाहिए। अंबेडकर भवन से रोष मार्च शुरू करते हुए जीटी रोड से होते हुए एडीसी दफ्तर तक निकाला गया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने केंद्र सरकार व केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोष प्रदर्शन में खन्ना, पायल व समराला से कांग्रेसी नेता शामिल हुए। घर-घर लेकर जाएंगे संविधान बदलने का मुद्दा- सांसद सांसद डॉ. अमर सिंह ने कहा कि जिस तरीके से गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, इससे पूरे देश में गुस्से की लहर है। ये वही लोग हैं जो संविधान बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दलितों के मसीहा और भारतीय संविधान के निर्माता का जो अपमान किया गया है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए केंद्रीय मंत्री को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस इस मुद्दे को घर घर लेकर जाएगी। मोदी-शाह संविधान बदलना चाहते हैं – कोटली पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि इस बयान से भाजपा की मानसिकता फिर से सामने आई है। कांग्रेस पहले से ही यह बात जोर देकर बोल रही है कि मोदी और अमित शाह संविधान बदलना चाहते हैं। चुनावों के समय 400 पार का नारा भी इसी मकसद से दिया गया था। अमित शाह ने जो बाबा साहेब को नीचा दिखाने की कोशिश की है, उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।