खमरौध में 15 लाख की लागत से बना पुलिया चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

खमरौध में 15 लाख की लागत से बना पुलिया चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
कोतमा।
जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत भ्रष्टाचार का गढ़ बनते जा रहा है ग्राम पंचायत खमरौध घूंघट की आड़ में चल रहा है पंचायतीराज जनकल्याणकारी विकाश कार्यों की बह रही उल्टी गंगा पंचायत मद के पैसों का खुलेआम हो रहा है बंदर बाट सूत्रों का कहना है कि कोतमा जनपद अंतर्गत इकलौता पंचायत ग्राम पंचायत खमरौध जहा पर महिला सरपंच वा सचिव होने के नाते ठेकेदार पंचायत मद के पैसों में लगा रहा है भ्रष्टाचार  की डुबकी साल भर बने पंद्रह लाख लागत की पुलिया निर्माण कार्य का आज तक नही लगाया गया सूचना बोर्ड  साल भर के अंदर ही दम तोड दी पुलिया निर्माण कार्य और अब कर रहा है रिपेयरिंग  और मजे की बात तो यह है की कोतमा जनपद की अधिकारियों की है मौन स्वीकृति।
स्वक्छता अभियान को भी लग रहे पलीता सरकार के सपनो को भी खुलेआम लगा रहे है चुना सरकार के मनसा है की नल जल योजना के माध्यम घर घर स्वक्छ पीने का पानी पहुचाई जाए  और इसके लिए लाखो करोड़ों रुपए खर्च कर सभी पंचायतो में पाइप लाइन का काम किया गया  परंतु ग्राम पंचायत खमरौध में महिला सरपंच सचिव होने का फायदा उठाते हुए ठेकेदार द्वारा नल जल पाइप लाइन के ऊपर ही कराया जा रहा हुआ नाली निर्माण कार्य और जब इस विषय में कोतमा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन नही रिसीव किया गया। आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं खुद पंचायत जा कर देखती हु अगर पाइप लाइन के ऊपर नाली निर्माण कराई जा रही है तो कार्यवाही की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *