खरगोन में खेल महोत्सव में गूंजा टंट्या मामा का गीत:सांसद सोलंकी ने ढोल मांदल बजाया, बेटियों की शिक्षा के महत्व पर जोर दिया

खरगोन के भगवानपुरा में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी शामिल हुए। उन्होंने आदिवासी वीर टंट्या मामा की वीरता को समर्पित गीत ‘खूब मारिया न असा तीर टंट्या मामा, नई देखियो वीर टंट्या मामा’ सुनाया, जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया। सांसद सोलंकी ने आदिवासी क्षेत्र के लोगों को देसी खेलों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए उन्हें पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर आयोजित इस महोत्सव के दौरान डॉ. सोलंकी ने आदिवासी ढोल मांदल भी बजाया। उन्होंने छात्रों से संवाद कर उन्हें खेलों के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आदिवासी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा, जनप्रतिनिधियों की टीम और बालिका वर्ग के बीच कबड्डी का एक रोमांचक मुकाबला भी हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे, बड़वानी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम सोनी, सुगन कौर जाधव, महोत्सव प्रभारी लक्ष्मण काग, चंदरसिंह वास्कले, प्रभारी प्रकाश भावसार, सुभाष पंवार, बापूसिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष महेंद्र किराड़े, उपाध्यक्ष संदीप राठौर, पूर्व विधायक जमनासिंह सोलंकी, विजयसिंह पटेल और बिस्टान नगर परिषद अध्यक्ष डेमसिंह नार्वे सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। देखिए तस्वीरें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *