खरगोन में ग्रामीण प्रोद्योगिकी सम्मेलन में बोले सीएम मोहन यादव:गोधन बगैर खेती असंभव, श्रीकृष्ण के आदर्शों से करेंगे ग्राम विकास

खरगोन के लेपा गांव में तीन दिवसीय ग्रामीण प्रौद्योगिकी सम्मेलन में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों से ग्राम विकास हो सकता है। उन्होंने गोपालन को प्रोत्साहन दिया था। गोधन बगैर खेती असंभव है। गोपालन हमारी पुरातन संस्कृति रही है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण तकनीक को बढ़ावा देने के पक्षधर रहे हैं। विश्व के 200 से ज्यादा देशों की व्यवस्थाओं में उथल-पुथल हो रही है, लेकिन उनके नेतृत्व में भारत की पताका और ऊंची होती जा रही है। हमारा देश विश्व का सबसे अधिक आबादी व सबसे अधिक युवाओं वाला देश भी है। देश स्वर्णिम काल से गुजर रहा है। आर्थिक रूप से संपन्न ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, लेकिन इस पर ही हमें नहीं रुकना है हमें और आगे बढ़ते रहना है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, सम्मेलन से निकली ग्रामीण तकनीक के विकास की अवधारणा को प्रोत्साहित कर गांवों में नियोजित करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, संस्थान की अध्यक्ष ललिता देशपांडे, संचालक भारती दीदी, मुंबई के उद्योगपति मौलिक शाह, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक सचिन यादव, सचिन बिरला, राजकुमार मेव, बालकृष्ण पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मराज मीणा सहित कई अफसर थे। वेदा नदी पर पुल की घोषणा सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि संत श्री सियाराम बाबा ने गीता जयंती के दिन सूर्योदय के समय देहत्याग किया है। सियाराम बाबा का हम सब पर सदैव आशीर्वाद बना रहे, ऐसी कामना करते हैं। इस दौरान उन्होंने माकड़खेड़ा से पीपलगोन रोड पर टिगरियाव से ब्राम्हणगांव के बीच वेदा नदी पर पुल बनाने की घोषणा की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *