खरगोन में खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर सेगांव के पास एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सेंधवा निवासी आयुष मालवीय (25) के रूप में हुई है। घायल चेतन उर्फ चिंटू (24) का आईसीयू में इलाज चल रहा है। ट्रक ड्राइवर फरार हादसा रविवार शाम साईं पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर हुआ। दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने जब्त किया ट्रक सेगांव पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया है। जबकि फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।