खाद्य सुरक्षा अफसरों की टीम ने गुलशननगर में नवाज बेकरी पर छापामार कार्रवाई की। बेकरी में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत पैकेजिंग एवं लेबलिंग में गड़बड़ी मिली है। 12.30 क्विंटल टोस्ट जब्त किया। जब्त खाद्य सामग्री की कीमत 86 हजार 100 रुपए है। जांच रिपोर्ट में खाद्य सामग्री में मिलावट या उसके गुणवत्ताहीन पाए जाने पर विक्रेता पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम नियम में कार्रवाई होगी। गुरुवार को दोपहर में कार्रवाई शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी भी थे। भोपाल लैब भेजे सैंपल खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण में टीम ने नवाज बेकरी गुलशननगर स्थित फर्म से खाद्य पदार्थ पाम तेल, मैदा व टोस्ट का नमूना संग्रहित किया है। नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे हैं।