खरगोन के नाम सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शहर की 20 से ज्यादा स्कूलों के 4000 से अधिक स्टूडेंट्स ने शनिवार को एक समय में एक साथ पाठ कर इतिहास रचा। शहर के आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में हुए इस आयोजन को लेकर बताया गया कि देश में सुख, शांति, समृद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से सामूहिक प्रार्थना की गई, जो रिकॉर्ड बन गया। आयोजन के निरीक्षण के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड के एशिया प्रमुख कार्यालय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। गायन में विधायक बालकृष्ण पाटीदार सहित बड़ी संख्या में पालक, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। स्कूल संचालक अशोक दीक्षित ने कहा- हजारों स्कूली विद्यार्थियों ने देश में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। हनुमान चालीसा का पाठ भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है, इससे मानसिक शांति, आत्मबल व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अशासकीय स्कूल संगठन खरगोन के अध्यक्ष हेमंत मेहता ने बताया कि खरगोन जिले को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का यह गौरव मिला। यह शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय है। इन स्कूलों के बच्चों ने किया पार्टिसिपेट गायत्री शिक्षा निकेतन, संस्कार इंटरनेशनल, महर्षि विद्या मंदिर, आदित्य एकेडमी, नवरत्न पब्लिक स्कूल, इंपरेटिव स्कूल, आद्या एकेडमी, अविसंस, बापना पब्लिक स्कूल, विद्याकुंज, वैष्णवी, सरस्वती विद्या मंदिर, बीकेजी सहित अन्य स्कूल के स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए।