खरसिया-परमलकसा रेललाइन के गांवों मे जमीन का खेल, रोक के बाद भी खरीदी-बिक्री

खरसिया-नवा रायपुर-परमलकसा के लिए खरोरा, मंदिर हसौद, आरंग और अभनपुर तहसील के 35 गांवों से होकर नई रेल लाइन निकलने वाली है। जिन गांवों से यह रेललाइन गुजरेगी उन गांवों में भी मुआवजे के लिए भारतमाला की तर्ज पर बड़ा खेल होने की आशंका है। भास्कर ने अपनी पड़ताल में पाया है कि इनमें से अधिकांश गांवों की एक-एक जमीनों के कई टुकड़े कर रजिस्ट्री कराए गए हैं। इनमें कुछ ने तो जमीनों को दान पत्र के माध्यम से अपने परिवार के सदस्यों के नाम करवा लिया है। लगभग छह साल पहले बने इस प्रस्ताव के बाद से बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीदी बिक्री की गई है हालांकि अभी अप्रैल महीने में ही जमीनों की खरीदी बिक्री पर रोक लगाई गई है। रेलवे ने कलेक्टर को लिखी चिट्ठी
रेलवे ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर जिन गांवों से होकर रेल लाइन गुजर रही है उन सभी गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के उप मुख्य अभियंता राकेश कुमार दिव्य ने जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के लिए रायपुर कलेक्टर को 9 अप्रैल को चिट्टी लिखी थी। परियोजना के काम में आ सकती है दिक्कत
रेलवे की ओर से कलेक्टर को भेजी गई चिट्ठी में स्पष्ट है कि प्रस्तावित रेल लाइन की जानकारी होने के बावजूद कुछ लोग और दलाल बिना किसी वैध अनुमति या कानूनी जांच के जमीन के लेन-देन में लिप्त हो जाते हैं। इससे आने वाले समय में गांवों के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करने के साथ ही सार्वजनिक परियोजना के काम में भी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इसलिए इस पर रोक लगाना जरूरी है। एक परिवार के नाम पर जमीन के छत्तीस टुकड़े रेलवे की ओर से जिला कलेक्टर को 9 अप्रैल 2025 को जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक की चिट्ठी जारी की गई थी। इस चिट्ठी के आधार पर कलेक्टर ने एसडीएम को 15 अप्रैल को चिट्ठी जारी कर खरीदी-बिक्री रोकने के आदेश दिए थे। महेंद्र गांधी, अंकित गांधी, अनिता गांधी, पिंकी गांधी इन चारों के नाम पर थनौद, तर्रा, नवागांव में अलग-अलग 36 टुकड़े किए गए हैं। इनमें से अधिकांश जमीनों के टुकड़े 0.04 हेक्टेयर के हैं। परिवार के सदस्यों को दानदाता और खुद को दानग्राहिता तो कुछ में खुद को दानदाता और परिवार के अन्य सदस्यों को दानग्राहिता बताया गया है। इनमें से अधिकांश जमीनों की रजिस्ट्री 2025 में ही करवाई गई है। इसमें गड़बड़ी की आशंका इसलिए भी है क्योंकि भारतमाला सड़क परियोजना में जमीनों का बंटाकन कर 74 करोड़ तथा रावघाट-जगदलपुर रेललाइन में 100 करोड़ का मुआवजा घोटाला हो चुका है। ​इन 35 गांवों में लगी है रोक
खरोरा तहसील की आलेसुर, पचरी, छडि़या, नाहरडीह, पथराकुण्डी, खरोरा, मांठ, बेलदारसिवनी और बुड़ेनी वहीं मंदिरहसौद तहसील के खौली, टिकारी, डिघारी, नारा, रीवा, परसदा, उमरिया, गुजरा, धमनी और गनौद, वहीं गोबरा नवापारा तहसील के खरखराडीह, नवागांव, तर्रा, थनौद और जामगांव शामिल हैं जबकि अभनपुर तहसील के गिरोला, बेलभाठा, उरला, अभनपुर, सारखी, कोलर, खोरपा, पलौद, ढोंढरा, खट्टी और परसदा में खरीदी-बिक्री प्रतिबंधित है। यदि इस तरह का कोई भी मामला सामने आ रहा है तो उसकी जानकारी दीजिए ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर रायपुर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *