भास्कर न्यूज | जामताड़ा समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की शासी परिषद की बैठक हुई। अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय ने की। बैठक में डीएमएफटी मद से पूर्व वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। उपायुक्त ने सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए जिले में खराब चापाकलों की सूची देने का निर्देश दिया गया। साथ ही नए स्थानों पर चापाकल लगाने की जरूरत का आकलन कर सूची देने को कहा गया। ताकि डीएमएफटी मद से मरम्मत और स्थापना का काम हो सके। पहाड़िया बहुल गांवों में पेयजल व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।उपायुक्त ने वज्रपात से बचाव के लिए सभी स्कूलों में तड़ित चालक लगाने को कहा। उन्होंने स्कूलों में तड़ित चालक की उपलब्धता की जानकारी ली। सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत तड़ित चालक इंस्टॉल कराने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लिया। कहा, मूलभूत सुविधाएं जल्द दुरुस्त की जाएंगी। जनप्रतिनिधियों के आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि परेश यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सिलकर, जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।