जयपुर में बुधवार को कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता जब राजभवन घेरने निकले तो पुलिस ने उन पर वाटर कैनन छोड़ी। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धरना स्थल शहीद स्मारक पर ही रोक दिया। कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन के बाद आरोप लगाया कि पुलिस ने वाटर कैनन से पानी छोड़ा था वो सिवरेज का गंदा पानी था। इस पर कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान जारी कर कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा सरकार ने आज तो पाप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उन्होंने कहा- दुख भी है और आश्चर्य भी है कि राजस्थान की सरकार और मुख्यमंत्री यह बताएं कि शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सीवरेज का गंदा पानी क्यों फेंका गया। सीवरेज का गंदा पानी फेंकने के लिए किसने निर्देश दिए और यदि यह निर्देश सीवरेज का पानी फेंकने के मुख्यमंत्री ने दिए हैं, तो पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जहां भी जाएंगे वहां पर सब जगह उनका घेराव किया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि सरकार हमारी भी थी हमने कभी भी भाजपाइयों पर सीवरेज का गंदा पानी नहीं फेंका। उनको बैरिकेडिंग लगाकर शहीद स्मारक पर नहीं रोका। स्टैचू सर्किल तक भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं को जाने का मौका दिया, लेकिन आज भाजपा सरकार का जो व्यवहार रहा है वह बर्दाश्त के बाहर है। यह सीधे-सीधे टकराव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं, पहले साल में ही सरकार की नीयत सामने आ गई है, सरकार जवाब दे सीवरेज का गंदा पानी क्यों फेंका और यदि उन्होंने फेंका है तो उसको स्वीकार करें। कांग्रेस पार्टी फिर भाजपा की भाषा में ही बात करेगी, गंदे पानी के कारण कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता गीले हो गए। कपड़ों में जबरदस्त बदबू आ रही थी। लोगों की तबीयत खराब हो गई। इस गंदी हरकत के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा इसके परिणाम उनको भुगतने पड़ेंगे।