खाटूश्यामजी सदर थाने का ईनामी बदमाश गिरफ्तार:कोल्डड्रिंक कंपनी में इंजीनियर बनकर गया पुलिस कांस्टेबल, लेबर बने मजदूर को दबोचा

सीकर में खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने फरार ईनामी बदमाश काे धर दबोचा है। पुलिस ने एक युवक को किडनैप करके शराब पिलाने व अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्तता को भी खंगाला जा रहा है। सीकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने 11 अक्टूबर को दर्ज हुए मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था। खाटूश्यामजी सदर पुलिस थाना सीआई अमित नागोरा ने बताया कि गत 11 अक्टूबर को एक युवक ने रिपोर्ट दी की थी कि दिनांक 10 अक्टूबर को वो मंडा गांव स्थित घर में सो रहा था, तभी उसके पास शिवसिंहपुरा(जोबनेर) निवासी विजय मीणा का फोन आया और यशोधा होटल के पास बुलाया। फिर वहां से विजय मीणा एक दोस्त के साथ मिलकर युवक को स्विफ्ट गाडी में डालकर ले गया। आरोपियों ने रास्ते में शराब पीकर पीड़ित का मोबाईल छीन लिया, मारपीट करते हुए रेनवाल-जोबनेर रोड पर खाली जगह ले गए। आरोपियों ने 2 अन्य साथियों को बुलाया, चारों बदमाशों ने मिलकर पीड़ित के फोन से सारे पैसे दूसरों के अकाउंट्स में डलवा लिए और चारों आरोपियों ने मिलकर युवक को नग्न अवस्था में करके बेल्ट व लोहे की राॅड से मारपीट की और अश्लील वीडियो बना लिया। सीआई अमित नागोरा ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने परिवादी युवक से मारपीट के बाद इसके बाद आरोपियों ने युवक को जबरन शराब पिलाई और युवक के फोन से प्राइवेट फोटो व वीडियो ले लिए। आरोपियों ने युवक को एक होटल में छोड़ा और घटना पुलिस को बताने पर अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमे की जांच शुरु की। अब पुलिस ने ईनामी बदमाश रेनवाल तहसील नानदरी प्रतापपुरा निवासी संदीप उर्फ नानूराम मीणा (21) को गिरफ्तार किया है। सीआई अमित नागोरा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया। टेक्निकल असिस्टेंट, फोन लोकेशन ट्रेसिंग, CCTV फुटेज, डिजिटल प्रूफ की मदद ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 10000 रुपए का ईनाम‌ घोषित किया। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर आरोपी के एक कंपनी में मजदूर बनकर काम‌ करने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम का कांस्टेबल रोहिताश्व कुमार गुजरात के अहमदाबाद स्थित कोको कोला कंपनी में इंजीनियर बनकर कर्मचारियों की मीटिंग लेने पहुंचा। कर्मचारियों की मीटिंग लेते समय कर्मचारियों का इंट्रोडक्शन के दौरान लेबर कार्ड के आधार पर करीब 2 महीने से फरार 10,000 रुपए का ईनामी बदमाश को धर दबोचा। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस‌ टीम में सीआई अमित कुमार नागोरा, एएसआई रघुनाथ प्रसाद, कांस्टेबल रोहिताश्व कुमार, कांस्टेबल रामजीलाल शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *