लुधियाना| श्री खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल की ओर से खाटू धाम, देवी वैष्णो दरबार न्यू अमर नगर में एकादशी के दिन संकीर्तन किया गया। बाबा का गुणगान कोमल यादव (लुधियाना वाले) ने किया। बाबा का मनमोहक श्रृंगार भी किया गया। संकट हमारा तुम न हरोगे तो कौन हारेगा जैसे भजन गा कर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। बाबा को 56 व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। इस मौके पर मौजूद विक्की (निशु ), देवा, विक्की, कमल किराना स्टोर, अभी जैन, जनक राज सिंगला आदि।