खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की कार्रवाई.. .:संडे बाजार में एक्सपायर्ड चिप्स, कोल्ड​ड्रिंक, 400 किलो माल जब्त

दुकानों से एक्सपायर माल खरीदकर यहां बेचता था भोपाल टॉकीज चौराहे पर लगभग 20 सालों से लगने वाले संडे बाजार में एक दुकानदार लंबे समय से खाने पीने के एक्सपायर्ड आइटम बेच रहा था। यहां बिना फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के खाने पीने से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले पैक्ड सामान को बेचा जा रहा था, जो एक्सपायर हो चुके हैं। एमआरपी से 10- 15 प्रतिशत कम रेट पर खरीद कर 20 से 30 प्रतिशत पर बेचा जाता था। इनमें से कई सामान की एक्सपायरी डेट एक साल पहले यानी 2023 की है। दुकान संचालक मोहम्मद जाहिद इन सामान को भोपाल की ही दुकानों से एक्सपायर होने के बाद खरीदता था। एक्सपायर्ड सामान बेचने का यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। रविवार को सूचना मिलने पर फूड एंड सेफ्टी विभाग ने कार्रवाई की। इसमें 400 किलो एक्सपायर्ड सामान जब्त किया गया। इस सामान को गत्तों में पैक करने के बाद वाहन में लोड करके नष्ट करने के लिए भेज दिया गया। दुकान संचालक के खिलाफ फूड सेफ्टी की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चिप्स, बिस्किट कोल्ड ड्रिंक बेचे जा रहे थे – जब्त किए गए सामान में नमक, चिप्स, बिस्किट, दाल, ड्राई फ्रूट्स, मसाले, नमकीन और कॉर्न फ्लैक्स जैसे खाने वाले पैक्ड आइटम थे। इसके अलावा जूस, कोल्ड ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक आदि भी खुलेआम बेचे जा रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि कुछ आइटम 2023 यानी सालभर पहले एक्सपायर हो चुके थे। अशिक्षित मजदूर वर्ग था टारगेट यह संडे बाजार पुराने शहर में खासा चर्चित है। हालांकि यहां खरीदारी करने अधिकांश लोग निचले तबके से आते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर दुकानदार यहां एक्सपायरी सामान बेच रहा था। उसे इस बात का अंदाजा था कि जो लोग सामान खरीद रहे हैं, उन्हें पैकेटों पर दर्ज डेट पढ़ना ही नहीं आता है। लगातार होगी कार्रवाई : फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर देवेंद्र दुबे ने बताया कि मौके पर लोगों का कहना था की यहां इस तरह की और भी दुकानें हैं। अगले रविवार को नादरा बस स्टैंड से लेकर सिंधी कॉलोनी चौराहे तक चेकिंग करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *