अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट और कमजोर मांग के कारण भारतीय बाजार में खाद्य तेल की कमजोर मांग से भाव में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। सोया तेल में चल रही गिरावट के कारण कैनोला तेल की कीमतें भी टूट रही है। बुधवार को सोयाबीन तेल इंदौर 20-25 रुपए टूटकर 1205-1210 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1150-1155 इंदौर पाम 1390 रुपए प्रति दस किलो रहे। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 5900-5950 एवरेज 5500-5600 सोयाबीन 4150-4200 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई। लूज तेल मूंगफली तेल इंदौर 1440-1460, मुंबई मूंगफली तेल 1470 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1205-1210 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1150-1155 इंदौर पाम 1390 मुंबई सोया रिफाइंड 1240, मुंबई पाम तेल 1350, राजकोट तेलिया 2280, गुजरात लूज 1400, कपास्या तेल इंदौर 1170 रुपए प्रति दस किलो। प्लांट सोयाबीन भाव अवि उज्जैन 4325 बेतूल ऑयल सतना 4225 बैतूल ऑयल 4300 धानुका सोया नीमच 4300, धीरेंद्र सोया नीमच 4340, दिव्य ज्योति पचोर 4275 गुजरात अंबुजा, मंदसौर 4250, हरिओम रिफाइनरी अमृत मंदसौर 4305 केएन एग्री इटारसी 4270 आइडिया लक्ष्मी, देवास 4225, केपी सॉल्वेक्स निवाड़ी 4250, खंडवा ऑयल 4225 मित्तल सोया देवास 4275, एमएस साल्वेंक्स नीमच 4275 नीमच प्रोटीन 4300, पतंजलि फूड 4250, प्रकाश पीथमपुर 4300, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4275, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4200, राम जानकी एग्रीट्रेक, देवास 4260 आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4350 सांवरिया इटारसी 4250, सोनिका बायोकेम, मंडीदीप 4300 सालासर हरदा 4325 सतना सॉल्वेंट 4191, सूर्या फूड मंदसौर 4300, वर्धमान सॉल्वेंट अंबिका, कालापीपल 4250, वर्धमान सॉल्वेंट, जावरा 4325 विप्पी सोया देवास 4300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 1800 देवास 1800 उज्जैन 1800 खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2690 रुपए।