सूरजपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित दौरे से एक दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने कई स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में हिस्सा लिया। मंत्री बघेल ने धान संग्रहण केंद्र रामनगर कुमदा का दौरा किया। उन्होंने हाल की बारिश के मद्देनजर धान की सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। समाधान शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए। दतिमा में उन्होंने पीएम आवास का निरीक्षण किया। हितग्राही सुमित्रा और उनके परिवार से मुलाकात की। मंत्री ने अधिकारियों को सभी पात्र लोगों को पीएम आवास की सुविधा देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने दतिमा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। हितग्राहियों से बातचीत कर दुकान संचालन की समस्याओं को समझा। राशन दुकान के लिए अलग भवन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने ग्राम बतरा विकासखंड में क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से प्राप्त किए आवेदनों और उनके निराकरण पर चर्चा की। शिविर में आए हुए लोगों की शिकायतों, समस्याओं का संबंध में कलेक्टर एस जयवर्धन जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समस्याओं, शिकायतों एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उनके निराकरण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री बघेल ने इस दौरान क्षेत्र के सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए शत प्रतिशत रूप में हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन के निर्देश मंत्री दयाल दास बघेल ने महिला बाल विकास अधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्रों एवं वहां दी जाने वाले सुविधा के संबंध में जानकारी ली और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं महिलाओं के लिए सभी सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा की जानकारी लेते हुए तालाब गहरीकरण करने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु में मनरेगा के अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सड़क के निर्माण कार्य पर लिया संज्ञान समाधान शिविर स्थल पर लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क के अपूर्ण होने की जानकारी पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने इसका भी लिया संज्ञान। सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. अंतर्गत जिले के लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने पीडब्लूडी के अभियंता से इसका कारण पूछा, इसके साथ ही कलेक्टर एस. जयवर्धन को इस रोड के जांच की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि सड़क विकास का परिचायक होती है। इसलिए निर्माण कार्य को तुरंत पूरा कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बतरा समाधान शिविर पर सहकारी संस्था के उप पंजीयक व अन्य संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए। मंत्री दयाल दास बघेल ने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार का यह समाधान शिविर आमजन तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का एक माध्यम है। इसके साथ ही यह समाधान शिविर शासन-प्रशासन व आमजन के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है, जिससे पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी।


