एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने हाल ही में टोरंटो से मुंबई की फ्लाइट में अपने साथ हुई एक परेशान करने वाली घटना शेयर की। नीलम ने दावा किया कि खाना खाने के कुछ देर बाद वे बेहोश हो गईं, लेकिन फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की। नीलम ने सोशल मीडिया पर लिखा, एतिहाद एयरवेज, मैं अपनी हाल ही की टोरंटो से मुंबई की फ्लाइट में मेरे साथ हुए व्यवहार से बहुत निराश हूं।मेरी फ्लाइट 9 घंटे से ज्यादा लेट थी और फ्लाइट के दौरान खाना खाने के बाद मैं बहुत बीमार पड़ गई और बेहोश हो गई। नीलम ने पोस्ट में आगे लिखा, “एक यात्री ने मुझे सीट तक वापस बैठने में मदद की, लेकिन आपके क्रू मेंबर ने एक बार भी हालचाल नहीं पूछा और न कोई मदद की। मैंने आपकी कस्टमर सर्विस से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। इस तरह की लापरवाही बिल्कुल अस्वीकार्य है। कृपया इस मामले को जल्दी से देखें और कार्रवाई करें।” जब एक यूजर ने नीलम को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, तो उन्होंने जवाब दिया, “अगर ऐसा तुम्हारे या तुम्हारे अपने के साथ होता, तो तुम ऐसा नहीं कहते।” 1980–90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1984 में फिल्म जवानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इल्जाम, लव 86, घर का चिराग, हम साथ साथ हैं, खुदगर्ज, हत्या और दो कैदी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों से दूर जाने के बाद, उन्होंने ज्वेलरी का बिजनेस शुरू किया और हाल ही में उन्हें फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स और मेड इन हेवन जैसे शो में देखा गया।


