खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से भड़की आग:घर का पूरा सामान जला; करीब 2 लाख रुपए का नुकसान

जिले के कस्बा इंदरगढ़ में भांडेर रोड चौहान वाटिका के सामने गुरुवार शाम एक घर में खाना बनाने समय सिलेंडर में आग लग गई। यह आग पूरी रसोई में फैल गई, जिससे किचिन में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जितेंद्र उर्फ भूरे जाट ने बताया कि, उनकी बेटी के रिश्ते के लिए मेहमान घर पर आए हुए थे। किचन में खाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग देखते ही देखते किचन सहित बगल के कमरे में पहुंच गई। हालाकि, घटना में परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं पहुंची है। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक किचन सहित कमरे में रखा घर का सामान जल कर राख हो चुका था। इस आग से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस टीम मौका मुयाना कर रही है। हो सकता था बड़ा हादसा खाना बनाते समय आग गैस सिलेंडर में लगी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पड़ोसी दीपक शिवहरे की सूझबूझ से जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकला और पास में स्थित बने नाले में फेंक दिया था। अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *