अमृतसर | खालसा कॉलेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रंजीत एवेन्यू के छात्रों ने पंजाबी लेखन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। इस संबंधी स्कूल प्रिंसिपल निर्मलजीत कौर गिल ने कहा कि खालसा कालेज में पंजाबी मां बोली से जोड़ने, भावनाओं को शब्दों द्वारा व्यक्त करने, आत्मविश्वास पैदा करने संबंधी अलग-अलग मुकाबले करवाए जाते हैं। इस कड़ी के तहत खालसा कालेज के गुरमति स्टडी सेंटर में मातृ भाषा पंजाबी में लेख रचना मुकाबले करवाए ।