खालसा कॉलेज में मनाया दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व

खालसा कॉलेज गवर्निंग कौंसिल की ओर से कलगीधर पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व खालेज कालेज कैंपस में स्थित गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया। इस अवसर पर खालसा यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर और सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने विशेष तौर पर गुरु चरणों में हाजिरी लगवाई। कालेज के गुरुद्वारा साहिब में परसों से रखवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद कालेज के गुरमत स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों की ओर से शबद गायन करके हाजिर संगत को निहाल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने जातपात के भेदभाव को खत्म करके बराबरी की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब द्वारा देश कौम के लिए दी गई कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवा पीढ़ी को गुरु साहिब द्वारा दिखाए मार्ग व उपदेश को अपना कर स्वाभिमान से जीने के लिए प्रेरित किया। खालसा यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. महल सिंह, डॉ. अरविंदर कौर काहलों से मिल कर कीर्तन करने वाले विद्यार्थियों को सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर अजमेर सिंह हेर, राजबीर सिंह, लखविंदर सिंह ढिल्लो, गुरप्रीत सिंह गिल, सदस्य सरबजीत सिंह, डॉ. सुरिंदर कौर, डॉ. कंवलजीत सिंह, डॉ. अरविंदर कौर काहलों, डॉ. मंदीप कौर, डॉ. जसपाल सिंह, गुरदेव सिंह, डॉ. लक्ष्मी चोपड़ा, एएस गिल, पुनीत कौर नागपाल, निर्मलजीत कौर गुरिंदरजीत कौर हाजिर थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *