पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की ओर से ऑपरेशन संपर्क के अनुसार नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने और खेलों के साथ जोड़ने के लिए कार्यों के तहत रविवार को फुटबाल क्लब यंगस्टार के सहयोग के साथ गुरु नानक खेल स्टेडियम में दो दिवसिय फुटबाल टूर्नामेंट की शुरूआत की। फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन डीसीपी जगजीत सिंह वालिया, एसीपी शिवदर्शन और एसीपी कमलजीत सिंह, डीएफए सुखचैन सिंह, हरजिंदर सिंह, एसआई गुरमीत सिंह इंचार्ज सांझ केंद्र की ओर से किया गया। इस दौरान डीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन जहां, नशे के व्यापारियों और सामाज विरोधी तत्वों के खिलाफ डट कर लड़ाई लड़ते के लिए वचनबद्ध है, वहीं नशों के जाल को तोड़ने के लिए नौजवानों को खेल मैदानों के साथ जोड़ने के लिए खेल मुकाबले करवाकर नशे जैसे बुराई को खत्म करने का हुंगारा दिया जा रहा है।
इस मौके हुए मुकाबलों में खालसा क्लब ने फुटबाल कोचिंग सैंटर काला अफगाना, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने फुटबाल क्लब पंडोरी रण सिंह, यंग स्टार फुटबाल क्लब ने लायलपुर खालसा कॉलेज और शिक्षा विभाग की टीम ने पंजाब स्पोर्टिंग अकादमी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 20 जनवरी को सैमीफाइनल होगा। इस मौके पर पार्षद हरजीत सिंह, पार्षद जतिंदर सिंह, पार्षद दलबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, पलविंदर सिंह, स्वराज सिंह, परमिंदर सिंह सरपंच, सचिप शर्मा व अन्य मौजूद थे, जबकि रैफरी की सेवाएं अजयपाल सिंह, अरोमा मान, लवप्रीत मान और बलजिंदर सिंह डिबीपुर की ओर से निभाया गया।