अमृतसर| खालसा पंथ स्थापना दिवस श्रद्धा से मनाया गया। पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और सिख इतिहास के प्रोफेसर दरबारी लाल के निवास ग्रीन एवेन्यू में खालसा दिवस पर बैठक हुई। इसमें 10 सिख श्रद्धालुओं को सम्मानित किया गया। प्रो. लाल ने कहा, 1699 में बैसाखी के दिन दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म और कौम की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की। यह भारत के इतिहास की सबसे बड़ी क्रांति थी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील दाती, पूर्व एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार स्विंदर सिंह दोबालिया, एडवोकेट कर्नैल सिंह मोहकमपुरा, गुरदीप सिंह, सुजींदर सिंह आदि मौजूद थे।