पट्टी| पिंड किरतोंवाल में खालसा साजना दिवस को समर्पित दस्तार और दुमाला सजाने के मुकाबले करवाए गए। आयोजन हर साल की तरह इस बार भी शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब, किरतोंवाल की ओर से गुरुद्वारा गुरु नानक निवास में किया गया। मुकाबलों में करीब 50 बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। जज की सेवा भाई हरप्रीत सिंह और भाई जगजीत सिंह अहमदपुर ने निभाई। भाई जगजीत सिंह ने बच्चों को बैसाखी और खालसा साजना दिवस की बधाई दी। उन्होंने इतिहास की जानकारी भी दी। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा बलविंदर सिंह ने सभी बच्चों को सम्मान चिन्ह दिए। विजेताओं को इनाम बांटे गए। इस मौके पर हरप्रीत सिंह शाह, सतनाम सिंह, संजू बावा, हरप्रीत सिंह फौजी मौजूद थे।