झब्बाल| गुरुद्वारा बीर बाबा बुड्ढा साहिब जी में आगमन पर श्री बलदेव सिंह कल्याण जूनियर उपाध्यक्ष सतवंत कौर निदेशक शिक्षा विभाग को प्रबंधक सर्बदयाल सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़ साहिब में ग्लोब पार्क का उद्घाटन किया गया। जिससे बच्चों में पृथ्वी का आकार समझने में आसानी होगी। इस अवसर पर प्रिंसिपल तजिंदर सिंह प्रबंधक श्री गुरबख्श सिंह, अमनदीप सिंह एक्सियन, सुरिंदर सिंह चुस्लेवर्ड, भूपिंदरपाल सिंह, रेशम सिंह, बेअंत सिंह, बलजीत सिंह मौजूद थे।